'पीटती थी सौतेली मां, रस्सी से बांध कर रखती थी', दिल्ली महिला आयोग ने 8 वर्षीय बच्चे को बचाया

लड़के के शरीर पर चोट और घाव के भी निशान पाए गए हैं. उसकी पीठ पर गंभीर खरोंच के निशान थे. बयान में कहा गया कि उसे मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है.

'पीटती थी सौतेली मां, रस्सी से बांध कर रखती थी', दिल्ली महिला आयोग ने 8 वर्षीय बच्चे को बचाया

दिल्ली महिला आयोग की टीम को सूचना मिली थी कि पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर में एक घर में सौतेली मां बच्चे को सता रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • दिल्ली महिला आयोग ने 8 साल के बच्चे को मुक्त कराया
  • सौतेली मां बच्चे को रोज पीटती थी, खाना भी नहीं देती थी
  • पड़ोसी ने की थी महिला आयोग से शिकायत
नई दिल्ली:

दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने  8 साल के एक  लड़के को रेस्क्यू कर बचाया है, जो अपनी सौतेली माँ द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली महिला आयोग की टीम को सूचना मिली थी कि पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर में एक घर में सौतेली मां बच्चे को सता रही है. इसके बाद आयोग की टीम ने दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम के साथ उस घर में प्रवेश किया.

पड़ोस के लोगों ने मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) की 181 हेल्पलाइन पर कॉल किया और इस बर्बरता की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची टीम बच्चे को बचाकर पुलिस स्टेशन ले आई. उसके साथ उसकी सौतेली माँ को भी थाने ले आई.

दिशा रवि अरेस्‍ट मामले में दिल्ली महिला आयोग का दिल्‍ली पुलिस को नोटिस, पूछा-क्‍या तय प्रकियाओं का पालन नहीं किया..?

बयान के अनुसार, आठ वर्षीय बच्चे ने कहा कि  सौतेली माँ उसे रोजाना पीटती थी और जब भी वह बाहर जाती थी तो उसे रस्सी से बांध दिया जाता था. बच्चे ने बताया कि उसे बाहर जाने या किसी से मिलने की अनुमति नहीं थी. उसे फर्श पर सोने के लिए मजबूर किया जाता था और भरपेट खाना भी नहीं दिया जाता था.

दिल्ली के पूर्व मंत्री की बेटी को पिता के आवास से मुक्त करायाः दिल्ली महिला आयोग

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लड़के के शरीर पर चोट और घाव के भी निशान पाए गए हैं. उसकी पीठ पर गंभीर खरोंच के निशान थे. बयान में कहा गया कि उसे मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है.