Delhi Coronavirus: दिल्ली में रिकवरी रेट बढ़ा, डेथ रेट घटकर 2.99 प्रतिशत पर आया

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1573 नए मामले सामने आए, कोरोना वायरस के अब तक कुल 1,12,494 मामले सामने आए

Delhi Coronavirus: दिल्ली में रिकवरी रेट बढ़ा, डेथ रेट घटकर 2.99 प्रतिशत पर आया

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण में रिकवरी रेट 79.97 प्रतिशत हो गया है. डेथ रेट भी 3 प्रतिशत से नीचे 2.99 प्रतिशत पर आ गया है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की शाम को समाप्त पिछले 24 घंटों में 1573 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के अब तक कुल 1,12,494 मामले सामने आ चुके हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2276 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 89,968 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 37 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 3371 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 21,236 टेस्ट हुए. अब तक कुल 7,89,853 टेस्ट हो चुके हैं. अब दिल्ली में एक्टिव मरीज़ 19,155 हैं. होम आइसोलेशन में 11,059 मरीज हैं. कंटेनमेंट जोनों की मौजूदा संख्या 652 है.

तमाम कोशिशों के बीच देश में कोराना वायरस (Coronavirus in India) का प्रकोप कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. रविवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक बार फिर सर्वाधिक 28,637 नए Covid-19 के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,49,553 पर पहुंच चुकी है. वहीं बात करें मृतकों की संख्या की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 551 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अब तक कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 22,674 हो गई है. हालांकि इस खतरनाक वायरस को मात देने में 5,34,621 लोगों ने कामयाबी पाई है. जोकि ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रिकवरी रेट में भी मामूली बढ़त देखने को मिली है जोकि बढ़कर 62.92 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट 10.22 फीसदी पर आ गया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना मामलों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 8139, तमिलनाडु में 3965, कर्नाटक में 2798, आंध्र प्रदेश में 1813 और दिल्ली में 1781 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 223 लोगों की मौत हुई है, जबकि कर्नाटक में 70, तमिलनाडु में 69, दिल्ली में 34 और पश्चिम बंगाल में 26 नए मामले सामने आए हैं.