दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मामले आए सामने, निजामुद्दीन मरकज़ से निकाले गए 29 भी शामिल

दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज़ से निकाले गए 29 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 152 हो गई है.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मामले आए सामने, निजामुद्दीन मरकज़ से निकाले गए 29 भी शामिल

दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए 29 लोग कोरोना संक्रमित.

नई दिल्ली:

दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज़ से निकाले गए 29 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 152 हो गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस के 32 नए मामले सामने आए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन 152 मामलों में 53 वे लोग हैं जिन्होंने निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छह लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और एक देश से बाहर जा चुका है. मंगलवार रात तक कोविड-19 के 120 मामले सामने आ चुके थे जिनमें दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों के मुताबिक कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले कम से कम तीन डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com