दिल्ली में कोरोना के मामलों का नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 3630 नए मरीज आए सामने

Delhi Coronavirus Update: देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इसके नए मामले सामने आने का हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां 3630 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 56746 हो गया.

दिल्ली में कोरोना के मामलों का नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 3630 नए मरीज आए सामने

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इसके नए मामले सामने आने का हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां 3630 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 56746 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए. पिछले 24 घंटे में यहां 7725 मरीज ठीक हुए. अब तक यहां कुल 31294 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 77 मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 2112 हो गई है. दिल्ली में अब कुल 23,340 एक्टिव मामले हैं जिनमें से 12,611 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

गौरतलब है कि देश में में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है. शनिवार को देश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 19000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,00,412 हो गई है. वहीं देश में इस जानलेवा वायरस की वजह से अब तक 13000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में भारत चौथे स्थान पर है और केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही पीछे है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 14,500 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3.95 लाख के पार पहुंच गया था. इस वायरस से अब तक 12948 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 14516 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 213831 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 54.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

कोरोना मरीजों को क्वारेंटीन सेंटर भेजने का फैसला वापिस


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com