दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3882 नए मामले आए सामने

Delhi Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है और पिछले कुछ दिनों से यहां नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3882 नए मामले आए सामने

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है - प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है और पिछले कुछ दिनों से यहां नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को भी यहां नए मामलों में तेजी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में यहां 3882 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,44,318 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे 35 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़ कर 6163 हो गई.

भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को तीसरे फेज के ट्रायल की मिली मंजूरी

राहत की बात यह रही कि इस दौरान 2727 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,12,918 लोग ठीक हो चुके हैं. अगर टेस्ट की बात करें तो बीते 24 घंटे में राजधानी में 58,770 टेस्ट हुए जिनमें से 16,795 RT-PCR और 41,975 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. पिछले 24 घंटे के आधार पर यहां संक्रमण की दर 6.61 फीसदी है और रिकवरी रेट 90.88 फीसदी है. यहां सक्रिय मरीज़ों की दर 7.32 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.79 फीसदी. फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 25,237 है और यहां 2766 कंटेंमेंट जोन हैं. 

कोरोनावायरस पर आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 22 अक्टूबर यानी गुरुवार तक कोरोना के कुल मामले 77 लाख पार हो गए. देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामलों कीं संख्या 77,06,946 हो गई है.  पिछले 24 घंटों में 55,839 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक दिन में 79,415 मरीज़ ठीक हुए हैं. अगर मौतों के आंकड़े पर नजर डालें तो एक दिन में कोरोना से 702  लोगों की मौत हुई है. इस वायरस से देश में अब तक 1,16,616 लोगों की मौत हो चुकी है.

सबसे पहले बिहार में मुफ्त टीका लगाकर लोगों की सेवा करेंगे : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 4% से भी नीचे गया है. देश में कोरोना से रिकवरी रेट फिलहाल 89.19% चल रहा है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ 9.28% यानी 7,15,812 हैं. अब तक इस वायरस से 68,74,518 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना का डेथ रेट 1.51% चल रहा है. फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 3.79% है. अगर टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 14,69,984 टेस्ट हुए. अब तक देश में 9,86,70,363 कुल टेस्ट हो चुके हैं.