दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 26334 हुए, पिछले 24 घंटों में 1330 नए मरीज आए सामने

Delhi Coronavirus Update: देश में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों के बीच दिल्ली में भी लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां मरीजों का आंकड़ा 26 हजार के पार हो गया है.

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 26334 हुए, पिछले 24 घंटों में 1330 नए मरीज आए सामने

Delhi Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में यहां 25 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: देश में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों के बीच दिल्ली में भी लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां मरीजों का आंकड़ा 26 हजार के पार हो गया है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1330 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जिसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 26334 हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में 417 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद यहां इस वायरस के संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 10315 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 25 मरीजों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है जबकि 4 मई से लेकर 2 जून तक 33 मरीजों की मौत की लेट रिपोर्टिंग हुई जिसके चलते अब मरने वालों का आंकड़ा 650 से बढ़कर 708 हो गया है. यहां रिकवरी रेट 39.16% और  मृत्यु दर 2.68% है.

दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 64 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,26,770 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,851 नए मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं और संक्रमण से मौतें हुई हैं. अभी तक 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,09,462 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह 48.27 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.