दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं गई किसी की जान, 134 नए मामले आए सामने

Delhi Coronavirus Updates: राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.22 फीसदी हो गई है जबकि रिकवरी दर 98.12 फीसदी. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1078 हो गई है जिनमें से 440 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं गई किसी की जान, 134 नए मामले आए सामने

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में अब तक कुल 6,25,343 लोग ठीक हो चुके हैं.

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से किसी भी मरीज की जान नहीं गई. हालांकि पिछले 24 घंटे में 134 नए मरीज जरूर सामने आए. इन नए मरीजों के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,37,315 हो गई. वहीं मृतकों की संख्या फिलहाल 10,894 है. इस दौरान 75 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,25,343 लोग ठीक हो चुके हैं. लंबे अरसे बाद ऐसा हुआ है जब एक द‍िन में ठीक होने वालों की संख्या 100 से नीचे आई है. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.22 फीसदी हो गई है जबकि रिकवरी दर 98.12 फीसदी. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1078 हो गई है जिनमें से 440 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 59,886 टेस्ट हुए जिनमें 39,852 RTPCR टेस्ट और 20,034 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इन्हें मिलाकर यहां अब तक कुल 1,17,24,787 टेस्ट हो चुके हैं. 

कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आने के बाद विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नई SOP

अगर पूरे देश की बात करें तो बुधवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 11610 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,09,37,320 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 100 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,913 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,06,44,858 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.33 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है.

क्या कारण है कि वैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर लोगों को रवैया सुस्त
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com