दिल्ली में 2 हजार के पार हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3834 नए मामले

Delhi Coronavirus Updates: राजधानी में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2000 के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 36 और मरीजों की मौत होने से यहां मरने वालों का आंकड़ा 5123 हो गया है.

दिल्ली में 2 हजार के पार हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3834 नए मामले

Delhi Coronavirus Updates: यहां मरने वालों का आंकड़ा 5123 हो गया

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़ना जारी है. पिछले 24 घंटे में यहां 3834 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,623 हो गई. राजधानी में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2000 के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 36 और मरीजों की मौत होने से यहां मरने वालों का आंकड़ा 5123 हो गया है. राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में 3509 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,24,375 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 6.48 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट- 86.09 फीसदी. सक्रिय मरीज़ों की दर 11.94 फीसदी और कोरोना डेथ रेट 1.97 फीसदी है. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 31,125 है. 

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को अब डेंगू भी हुआ, लगातार गिर रहे हैं प्लेटलेट्स

बता दें कि भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.18 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 9.76 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57,32,518 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 86,508 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 87,374 मरीज ठीक हुए.

कोरोनावायरस : भारत में पिछले 24 घंटे में 86,508 नए मामले, 1,129 की मौत

लगातार छठवें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या संक्रमित होने वालों से ज्यादा है. 24 घंटों में देश में 1129 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. अब तक कुल 46,74,987 मरीज ठीक हो चुके हैं. 91,149 लोगों की जान गई है. 9,66,382 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 81.55 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 7.47 प्रतिशत है. 23 सितंबर को 11,56,569 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 6,74,36,031 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

दूसरी बार कोरोना वायरस का संक्रमण होना पहले से ज्यादा गंभीर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com