दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2081, बीते 24 घंटे में 78 नए मामले और 2 की मौत...

Delhi Corona News : देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2081 पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 78 मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हो गई.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2081, बीते 24 घंटे में 78 नए मामले और 2 की मौत...

Delhi Corona Update: दिल्ली में भी बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमितों की संख्या.

नई दिल्ली:

Delhi Corona Cases: देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 559 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2081 पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 78 मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि इस दौरान 141 मरीज ठीक हुए और कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 431 है. बता दें कि दिल्ली में अब तक 47 लोगों की जान जा चुकी है. 

इस बीच दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 84 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 5 नए हॉटस्पॉट कंटेनमेंट जोन बढ़े हैं. इनमें गली नंबर 24 से 28 तुगलकाबाद एक्सटेंशन, जी- ब्लॉक जहांगीरपुरी, फ्लैट नंबर 265 से 500, संजय एंक्लेव जहांगीरपुरी, 34 ब्लॉक त्रिलोकपुरी और शालीमार बाग का AF ब्लॉक शामिल है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 17656 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1540 नए मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 559 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2842 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल यानी आज से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई हैं, जहां कोरोना के मामले कम हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत