दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से मौत का टूटा रिकॉर्ड, अब तक 1800 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

Delhi Covid-19 Update: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना से मौत का रिकॉर्ड टूट गया. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 93 लोगों की जान गई जो एक दिन में सबसे ज्यादा है.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से मौत का टूटा रिकॉर्ड, अब तक 1800 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार के करीब पहुंचा.

Delhi Covid-19 Update: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से 3 लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों संक्रमित हो चुके हैं और 9900 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना से मौत का रिकॉर्ड टूट गया. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 93 लोगों की जान गई जो एक दिन में सबसे ज्यादा है.

दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा अब बढ़कर 44688 हो गया. बीते 24 घंटे में 520 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 16,500 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. यहीं नही 344 पुरानी मौत भी आज के बुलेटिन में शामिल हुई, इसके बाद दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा 1400 से बढ़कर सीधा 1837 हो गया है. दिल्ली में कोरोना से मरने वाले की दर दर 4.11% है, वहीं, रिकवरी रेट 36.92% है.

बता दें कि  देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में करीब 10,500 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3.43 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,667 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,80,013 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 52.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दूसरों से अच्छा कर रहा है भारत : PM मोदी​