दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार, बीते 24 घंटे में 1359 नए मामले सामने आए

Delhi Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 25 हजार पार कर गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1359 नए मामले सामने आए.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार, बीते 24 घंटे में 1359 नए मामले सामने आए

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार पहुंचा.

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से 2 लाख 16 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 6 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 25 हजार पार कर गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1359 नए मामले सामने आए और इस दौरान 22 मरीजों की जान चली गई है. इससे संक्रमितों का आंकड़ा 25004 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 356 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं, अब तक 9898 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं. हालांकि 3 मई से लेकर 1 जून तक 22 पुरानी मौतों की लेट रिपोर्टिंग भी आंकड़ों में जोड़ी गई, जिसके चलते कुल मौतों का आंकड़ा 606 से बढ़कर 650 हो गया है. दिल्ली में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 14456 हो गई है. यहां रिकवरी रेट 39.58% और मृत्यू दर 2.59% है.

उधर, दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 63 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,16,919 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,304 नए मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है.

देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 6,075 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,04,107 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में कमी आई है. यह 47.99 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कोरोना टेस्ट को लेकर 8 लैब को दिल्ली सरकार का नोटिस