दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2008 नए मामले आए सामने, मौत का आंकड़ा बढ़कर 3165 हुआ

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,02,831 हो गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2008 नए मामले सामने आए और इस दौरान 50 लोगों की जान चली गई.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2008 नए मामले आए सामने, मौत का आंकड़ा बढ़कर 3165 हुआ

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचा.

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस से करीब 7 लाख 19 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक  20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,02,831 हो गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2008 नए मामले सामने आए और इस दौरान 50 लोगों की जान चली गई.  दिल्ली में कोरोना से अब तक 3165 लोगों की जान जा चुकी है. बीते 24 घंटे में 2129 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले का आंकड़ा बढ़कर 74,217  हो गया है.

उधर, पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 22,252 नए COVID-19 मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल मरीज़ों का आंकड़ा सात लाख के पार कर गया है. कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 7,19,665 पुष्ट मामलों के साथ रूस को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनियाभर में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटों में 467 मरीज़़ों ने जान गंवाई है, जिसके साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 20,160 हो गया है. देशभर में कुल 7,19,665 पॉज़िटिव मामलों में से 2,79,717 सक्रिय मामले हैं.

दिल्ली में संक्रमण दर 30 से घटकर 10% हुई: केंद्र
केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 संबंधी जांच की औसत संख्या लगभग एक महीने में 5,481 बढ़कर 18,766 हो गई है और जांच की संख्या में वृद्धि के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन सप्ताह में संक्रमण दर लगभग 30 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत हो गई है. सरकार ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भी संक्रमण दर यानी कुल नमूनों की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने की दर में कमी आई है और यह अब 6.73 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र, राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों ने देश में कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए संयुक्त और समन्वित प्रयास किए हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: प्लाज्मा बैंक: प्लाज्मा डोनर नहीं मिलने से बढ़ती मुश्किलें​