Delhi Results 2020: रूझानों में AAP को बहुमत के बाद बोले BJP नेता- जिस पार्टी ने दिल्ली में फ्री बिजली, पानी और बस सेवा दी, उसने...

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम (Delhi Election Results) के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत हासिल हुआ. ऐसे में अब बीजेपी हार मान चुकी है.

Delhi Results 2020: रूझानों में AAP को बहुमत के बाद बोले BJP नेता- जिस पार्टी ने दिल्ली में फ्री बिजली, पानी और बस सेवा दी, उसने...

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम (Delhi Election Results) के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत हासिल हुआ. ऐसे में अब बीजेपी हार मान चुकी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्याक्ष श्याम जाजू (Shyam Jaju) ने दिल्ली चुनाव रूझानों के बाद अपना बयान दिया है. श्याम जाजू ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, ''हमें उम्मीद थी कि हम दिल्ली में सत्ता में आएंगे. सत्ता में आने की महत्वाकांक्षा हर राजनीतिक दल की होती है. हम इन नतीजों का विश्लेषण करेंगे. इस चुनाव में बीजेपी की सीटें और वोट दोनों में बढ़ोतरी हुई है. जबकि सत्ताधारी पार्टी की सीटें और वोट कम हुई है.''

----- दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम -----

----- ----- ----- ----- -----

उन्होंने आगे कहा, ''इन चुनावों में शाहीन बाग को चुनावी मुद्दा आम आदमी पार्टी ने बनाया और उसको सपोर्ट भी किया. शाहीन बाग सिर्फ बीजेपी के लिए ही नहीं पूरे देश के लिए एक मुद्दा है. जिस पार्टी ने दिल्ली में फ्री बिजली फ्री पानी और फ्री बस सेवा दी, उसने राजधानी में एक फ़ीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाया.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बताते चले कि चुनाव आयोग (Election Commission) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1,46,92,136 है, जो कुल 2,689 स्थानों पर स्थापित किए गए कुल 13,750 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राष्ट्रीय राजधानी में महिला मतदाताओं की तादाद 66,35,635 है, जबकि यहां कुल 80,55,686 पुरुष मतदाता हैं. दिल्ली में 815 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं, जबकि अप्रवासी भारतीय (NRI) मतदाताओं की संख्या 489 है. राष्ट्रीय राजधानी में सर्विस वोटरों (Service Voters) की कुल संख्या 11,556 है, जिनमें से 9,820 पुरुष मतदाता हैं. इसके अलावा दिल्ली में 55,823 मतदाता दिव्यांग श्रेणी के भी हैं.