यह ख़बर 31 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली दुष्कर्म मामला : पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपये और नौकरी

खास बातें

  • दिल्ली सरकार ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकार मृत युवती के परिवार को मुआवजे के रूप में 15 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की सोमवार को घोषणा की।
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकार मृत युवती के परिवार को मुआवजे के रूप में 15 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की सोमवार को घोषणा की।

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने एक बयान में कहा, "अत्यंत असाधारण स्थितियों और अपराध की बर्बरता को देखते हुए मंत्रिमंडल ने पीड़िता के परिवार के लिए 15 लाख रुपये की राशि मंजूर करने का निर्णय लिया है।"

एक अधिकारी ने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की एक बैठक में लिया गया, जहां यह भी निर्णय लिया गया कि पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ज्ञात हो कि 16 दिसम्बर की रात सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती का शनिवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। रविवार सुबह यहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।