दिल्ली के विधायकों का बढ़ सकता है वेतन

दिल्ली के विधायकों का बढ़ सकता है वेतन

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पार्टी के दूसरे नेता व मंत्री

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही है कि दिल्ली के विधायकों का वेतन और भत्ता बढ़ाया जाए। असल में कई विधायकों ने सरकार को इस बारे में प्रतिवेदन भी दिया है।

विधायकों ने जोर देकर कहा कि उन्‍हें 12000 रुपये वेतन के तौर पर मिलते हैं। भत्ते मिलाकर भी कुल 54000 रुपये ही मिल पाते हैं। इतने पैसों में ईमानदारी से काम करना बेहद मुश्किल है। विधायकों ने ये भी कहा कि चाय पानी में ही बड़ा पैसा खर्च हो जाता है।

इसके साथ ही क्षेत्र में आने जाने के लिए पेट्रोल डीजल का खर्चा भी है और जब शादी का सीजन आता है तो सबके यहां जाना पड़ता है और रोज़ाना कम से कम 4-5 शादी अटेंड करनी पड़ती हैं और शादी में खाली हाथ जाने से रहे इसलिए वो खर्च है बहुत बड़ा लेकिन कहीं गिनती में आता ही नहीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा लोगों की समस्या सुनने और लोगों को अटेंड करने के लिए हर वार्ड में ऑफिस खोलना होता है और उस पर स्टाफ का खर्चा देना पड़ता है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार अभी इस पर विचार कर रही है और जल्दी ही हमको इस बारे में कुछ डेवलपमेंट देखने को मिल सकते हैं।