मुख्यमंत्री केजरीवाल की तस्वीरों वाले विज्ञापन हटाएगी दिल्ली सरकार

अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चित्रों वाले सभी प्रिंट विज्ञापनों को जल्दी ही हटा लेगी और उसकी जगह सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए कोई नया तरीका तलाशेगी।

आम आदमी पार्टी की तरफ से यह बयान सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के संदर्भ में आया है, जिसमें उसने सरकारी विज्ञापनों में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रधान न्यायाधीश के चित्रों को छोड़कर अन्य किसी का चित्र प्रकाशित करने पर पाबंदी लगा दी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

'आप' ने न्यायालय के इस आदेश का स्वागत किया और कहा कि वह इस फैसले पर अमल करेगी और सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए कोई अन्य तरीका निकालेगी।