दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,113 नए मामले, 1,021 मरीज संक्रमण से हुए ठीक

दिल्ली में 12 अगस्त को पिछले 24 घंटे के भीतर COVID-19 के 1,113 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना के कुल मामले 1,48,504 हो गए हैं. वहीं एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,021 है.  दिल्ली में रिकवरी रेट 89.83% चल रहा है.

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,113 नए मामले, 1,021 मरीज संक्रमण से हुए ठीक

दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,48,504 पहुंची. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

दिल्ली में 12 अगस्त को पिछले 24 घंटे के भीतर COVID-19 के 1,113 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना के कुल मामले 1,48,504 हो गए हैं. वहीं एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,021 है.  दिल्ली में रिकवरी रेट 89.83% चल रहा है. अब तक यहां कुल 1,33,405 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले 7.37% हैं, वहीं मृत्यु दर 2.8% चल रही है. पिछले 24 घण्टे में 14 मरीजों की मौत हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 4,153 हो चुका है.

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10,946 है, वहीं होम आइसोलेशन में 5598 मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 18,894 टेस्ट हुए हैं, जिनमें से RT-PCR टेस्ट 6472 और एंटीजन टेस्ट 12,422 हैं. दिल्ली में अब तक कुल 12,42,739 टेस्ट हो चुके हैं.

बता दें कि मंगलवार को 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना पर समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) को बेहतर स्थिति में लाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की सराहना की थी और कहा कि परिस्थितियां कितनी भी कठिन हो, सुनियोजित तरीके से यदि आगे बढ़ा जाए तो मनचाहा परिणाम हासिल किया जा सकता है.

अगर पूरे देश की बात करें तो 12 अगस्त को भारत में कोरोना के कुल मामले 23 लाख के पार हो चुके हैं. बुधवार को देश में पिछले 24 घंटों में 60,963 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 834 लोगों की मौत हुई है. नए केस दर्ज होने के बाद देश में कोरोनावायरस के कुल मामले 23,29,638 हो चुके हैं. इस बीमारी से अबतक 16,39,599 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 70.37% चल रहा है. वहीं भारत में अब तक कोरोना ने 46,091 लोगों की जान ली है.

देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 8.31% चल रहा है. 11 अगस्त को देश में अबतक की सबसे ज्यादा टेस्टिंग हुई है. पिछले एक दिन में 7,33,449 टेस्टिंग हुई हैं. वहीं महामारी शुरू होने के बाद से 11 अगस्त तक 2,60,15,297 सैंपलों की टेस्टिंग हो चुकी है.

Video: कोरोनावायरस: जानिए किन अफवाहों से बचना है जरूरी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com