सीबीआई के अस्थाना बनाम वर्मा मसले की तफ्तीश कर रहे अधिकारी चाहते हैं वीआरएस

सीबीआई मुख्यालय में एसपी पद पर कार्यरत सतीश डागर ने व्यक्तिगत वजह से सीबीआई से वीआरएस लेने का फैसला किया

सीबीआई के अस्थाना बनाम वर्मा मसले की तफ्तीश कर रहे अधिकारी चाहते हैं वीआरएस

सीबीआई मुख्यालय.

नई दिल्ली:

सीबीआई में कुछ समय पहले काफी विवादित रहे अस्थाना बनाम वर्मा मसले की तफ्तीश कर रहे अधिकारी सतीश डागर ने वीआरएस, यानी अपने मर्जी से सेवानिवृत्त होने के लिए आवेदन दिया है.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सतीश डागर ने व्यक्तिगत वजह से सीबीआई से वीआरएस लेने का फैसला किया है.

हालांकि इस मामले की असली वजह सतीश डागर से पता नहीं चल पाई है. सतीश डागर सीबीआई मुख्यालय में एसपी पद पर कार्यरत हैं. जब सीबीआई मुख्यालय में सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक कुमार वर्मा और स्पेशल निदेशक राकेश अस्थाना का विवाद हुआ था तो उसके बाद सतीश डागर को उस वक्त के तत्कालीन निदेशक नागेश्वर राव द्वारा इस मामले में राकेश अस्थाना से जुड़े मामले की तफ्तीश का जिम्मा दिया गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें : राकेश अस्थाना के खिलाफ मामले की जांच जल्द और निष्पक्ष होगी : सीबीआई