दिल्‍ली नगरनिगम उपचुनाव में AAP का जलवा, अरविंद केजरीवाल बोले-लोगों ने अच्‍छे काम पर मोहर लगाई

दिल्‍ली के सीएम ने कहा,' दिल्ली में चारों तरफ MCD ने गंदगी फैलाई हुई. इन्होंने 13,000 करोड़ सीएम से मांगने वाले होर्डिंग लगाए थे, वो जनता को पसंद नहीं आए. हमने इनका सारा पैसा दिया, सब लूटकर ये और मांगते हैं और जनता ये समझ गई.'

दिल्‍ली नगरनिगम उपचुनाव में AAP का जलवा, अरविंद केजरीवाल बोले-लोगों ने अच्‍छे काम पर मोहर लगाई

Delhi MCD Election Results: केजरीवाल बोले, नतीजे बताते हैं लोगों ने दिल्‍ली सरकार के काम पर भरोसा जताया है.

खास बातें

  • कहा, दिल्‍ली की जनता 'आप' के काम से खुश
  • लोग जानते हैं, केजरीवाल ने क्‍या-क्‍या काम किया
  • बीजेपी के 15 साल के काम से दुखी जनता ने उसे 0 पर ला दिया
नई दिल्ली:

Delhi MCD Election 2021 Results :  दिल्ली नगर निगम के पांच वार्ड उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मुंह की खानी पड़ी है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इन पांच में चार सीटों पर जीत हासिल की है जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है. गुजरात के निकाय चुनावों में जबर्दस्‍त प्रदर्शन करने वाली बीजेपी को दिल्‍ली नगर निगम उपचुनाव में खाली हाथ रहना पड़ा है. 'आप' के इस शानदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राजधानी के लोगों को बधाई दी है. उन्‍होंने कहा कि नतीजे बताते हैं किेगों ने दिल्‍ली सरकार के कामों पर भरोसा जताया है. केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली की जनता को बधाई, आपको बधाई. ये परिणाम दिखाते हैं कि एक बार फिर AAP की दिल्ली सरकार के कामों पर भरोसा जताया और अच्छे काम पर मोहर लगाई.' केजरीवाल ने कहा कि नतीजे दिखाते हैं कि दिल्ली की जनता AAP सरकार के काम से खुश है. बीजेपी की 0 सीट दिखाती है कि बीजेपी के 15 साल के काम से दिल्ली की जनता इतनी दुखी है कि जीरो पर ला दिया.

MCD Bypoll Results : 5 में 4 सीटों पर जीत से गदगद AAP, सिसोदिया बोले- BJP होगी 'झाड़ू' से साफ

दिल्‍ली के सीएम ने कहा,' दिल्ली में चारों तरफ MCD ने गंदगी फैलाई हुई. इन्होंने 13,000 करोड़ सीएम से मांगने वाले होर्डिंग लगाए थे, वो जनता को पसंद नहीं आए. हमने इनका सारा पैसा दिया, सब लूटकर ये और मांगते हैं और जनता ये समझ गई.' उन्‍होंने कहा, 'हमें केंद्र से मदद नहीं मिलती लेकिन ये नहीं होता कि मैं रोना शुरू कर दूं. हम पैसा मांगते भी हैं और अपने लोगों को तनख्वाह भी देते हैं.'

PM मोदी की रैली में शामिल होने के बारे में फैसला सौरव गांगुली को करना है: भाजपा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'पूरे देश की जनता जानती है कि केजरीवाल ने क्या-क्या काम किया जबकि इनके 15 साल में पूछो तो कुछ नहीं पता किसी को. इन्होंने मनीष जी के घर घुसकर हिंसा की राजनीति की, जल बोर्ड में तोड़फोड़ की. जनता सब देख रही है, जनता को ये पसंद नहीं और समय आने पर बटन दबाकर जवाब देती है.' उन्‍होंने कहा कि आज के नतीजे अगले साल के निगम चुनाव के नतीजों का आगाज़ है. जो 4 लोग आज जीते हैं उनको कहता हूं, आपके ऊपर बहुत ज़िम्मेदारी है. कभी अहंकार मत करना, ईमानदारी से काम करो. अच्छा काम करेंगे तो जनता MCD में अगले साल मौका देगी. हमने सब अच्छा किया लेकिन इंतज़ार कर रहा हूँ कि दिल्ली साफ़ करने का मौका कब मिलेगा.