यह ख़बर 05 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

टीम अन्ना को नहीं मिली जंतर-मंतर पर अनशन की इजाजत

खास बातें

  • दिल्ली पुलिस ने टीम अन्ना को जंतर−मंतर पर अनशन की इजाजत देने से मना कर दिया है। टीम अन्ना ने 25 जुलाई से 8 अगस्त तक अनशन की इजाजत मांगी थी।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने टीम अन्ना को जंतर−मंतर पर अनशन की इजाजत देने से मना कर दिया है। टीम अन्ना ने 25 जुलाई से 8 अगस्त तक अनशन की इजाजत मांगी थी।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि संसद के मानसून सत्र के चलते जंतर−मंतर पर अनशन की इजाजत नहीं दी जा सकती। साथ ही पुलिस ने यह भी कहा है कि जंतर-मंतर पर क्षमता से ज्यादा भीड़ जुटने से भगदड़ मचने और सुरक्षा का खतरा हो सकता है। दिल्ली पुलिस ने टीम अन्ना को इस सिलसिले में एक चिट्ठी लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी है। इसमें यह भी कहा गया है कि टीम अन्ना पुलिस की रजामंदी से किसी और जगह अनशन कर सकती है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com