दिल्ली पुलिस ने योग दिवस के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी किया

दिल्ली पुलिस ने योग दिवस के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी किया

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर राजपथ और आसपास की सड़कों के लिए यातायात मार्ग बदले जाने के बारे में परामर्श जारी किया है।

नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त विजय सिंह ने बताया कि योग कार्यक्रम के समापन तक राजपथ पर विजय चौक से राजपथ / रफीमार्ग क्रॉसिंग तक यातायात की इजाजत नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि 14 जून से राजपथ पर राजपथ / रफी मार्ग क्रॉसिंग से लेकर राजपथ/हेक्सागॉन क्रॉसिंग तक वाहनों का प्रवेश वर्जित हो सकता है। जनपथ और मानसिंह रोड क्रॉसिंग पर केवल सड़क पार यातायात की अनुमति हो सकती है। राजपथ / रफीमार्ग क्रॉसिंग पर 19 जून से अपराह्न 1 बजे से किसी यातायात की अनुमति नहीं होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राजपथ / जनपथ क्रॉसिंग और राजपथ / मानसिंह रोड क्रॉसिंग पर 20 जून रात 9 बजे से अगले दिन योग के समापन होने तक किसी क्रॉस यातायात की इजाजत नहीं होगी।