दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, 520 करोड़ की हेरोइन बरामद की

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नवी मुंबई से 520 करोड़ की हेरोइन की एक और खेप बरामद की. बीते 2 हफ्तों में एक ही अफगानी सिंडिकेट से अब तक 1320 करोड़ की हेरोइन बरामद हो चुकी है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, 520 करोड़ की हेरोइन बरामद की

520 करोड़ की हेरोइन बरामद

खास बातें

  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी
  • 520 करोड़ की हेरोइन बरामद की
  • अब तक 1320 करोड़ की हेरोइन बरामद हो चुकी है
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नवी मुंबई से 520 करोड़ की हेरोइन की एक और खेप बरामद की. बीते 2 हफ्तों में एक ही अफगानी सिंडिकेट से अब तक 1320 करोड़ की हेरोइन बरामद हो चुकी है. इस बार 130 किलो हेरोइन जूट के बैग में एक कंटेनर से पकड़ी गई. ये हेरोइन तुलसी के बीज के साथ छुपा कर रखी गयी थी, जिससे कोई शक न कर सके. इस मामले में 2 और लोग पकड़े गए हैं जिसमें दिल्ली का एक मास्टरमाइंड और अफगानी है. ये हेरोइन अफगानिस्तान से ईरान के समुद्री रास्ते होते हुए मुम्बई लायी गयी. 

चलती कार में आग लगने से ड्राइवर की मौत, ऑटोमैटिक गेट लॉक होने की वजह से गंवानी पड़ी जान

अब तक 1320 करोड़ कीमत की 330 किलो हेरोइन बरामद  हो चुकी है और कुल 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं जिसमें 5 अफगानी नागरिक हैं. बरामद हुई पूरी हेरोइन अफगानिस्तान से भारत लायी गयी है. शक है कि इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई है जो नार्को टेररिज्म के जरिये फण्ड इकट्ठा करवा रही है.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के लिए तैयार है दिल्ली सरकार