Delhi Rain: दिल्ली में रातभर चली तेज हवाओं और बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, आज भी छाए रहेंगे बादल

मौसम विज्ञानी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में सुबह साढ़े पांच बजे तक 33.6 मिली बारिश दर्ज की गई, पालम स्टेशन पर 43.4 मिली बारिश दर्ज की गई.

Delhi Rain: दिल्ली में रातभर चली तेज हवाओं और बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, आज भी छाए रहेंगे बादल

Delhi Rain: दिल्ली में 5 जुलाई की रात को हुई तेज बारिश.

नई दिल्ली:

Delhi Rain: दिल्ली में 5 जुलाई की रात चली तेज हवाओं और बारिश के कारण मौसम काफी सुहावना हो गया है. साथ ही पारा भी कई डिग्री लुढ़क गया है. इसके साथ रविवार की सुबह दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. रविवार को भी दिनभर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विज्ञानी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में सुबह साढ़े पांच बजे तक 33.6 मिली बारिश दर्ज की गई, पालम स्टेशन पर 43.4 मिली बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग के मुताबिक 15 मिमी से कम बरसात को मामूली, 15 मिमी से 64.5 मिमी के बीच बारिश को मध्यम और 64.5 मिमी से अधिक को भारी बारिश माना जाता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आर्द्रता का स्तर भी 100 फीसदी पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन से चार दिन तक और बारिश का अनुमान है. उन्होंने बताया कि बुधवार तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक गिर सकता है. बता दें, दिल्ली में 25 जून को मानसून आ गया था. इस बार राष्ट्रीय राजधानी में सामान्य बारिश का अनुमान है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)