दिल्ली में कोरोना के मामलों का नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में आये सबसे ज़्यादा 4853 नए मरीज

पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के 4853 नए मामले सामने आए, यह अपने आप में नया रिकॉर्ड है. इससे पहले 16 सितंबर को 4473 नए मामले आये थे.

दिल्ली में कोरोना के मामलों का नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में आये सबसे ज़्यादा 4853 नए मरीज

दिल्‍ली में इससे पहले एक दिन में सबसे ज्‍यादा केस 16 सितंबर को (4473) दर्ज हुए थे (प्रतीकात्‍मक फोटो)

खास बातें

  • देश की राजधानी में 24 घंटों में आए कोरोना के 4853 केस
  • इससे पहले 16 सितंबर को सामने आए थे 4473 नए मामले
  • पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना से 44 लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली:

Corona Cases In Delhi: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों (New Corona cases In Delhi) में भारी उछाल आया है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के 4853 नए मामले सामने आए, यह अपने आप में नया रिकॉर्ड है. इससे पहले 16 सितंबर को 4473 नए मामले आये थे. इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या बढ़कर 3,64,341पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में राजधानी में 44 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही दिल्‍ली में अब तक 6356 लोगों को मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 27,873 है.पिछले 24 घंटे में 2722 मरीज ठीक हुए हैं, इस तरह अब तक कुल 3,30,112 मरीज ठीक हो चुके हैं.  

दुनियाभर में कोविड-19 से 15 प्रतिशत मौतों का संबंध वायु प्रदूषण से : अध्ययन

पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 57,210 टेस्‍ट हुए, इसके साथ ही यहां अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्‍या 44,56,029 पहुंच गई है.दिल्‍ली में कोरोना रिकवरी रेट 90.6% है जबकि डेथ रेट 1.74% है. पॉजिटिविटी रेट- 8.48% और एक्टिव मरीज़ का रेट 7.65% है.

लक्षणरहित कोविड-19 पीड़ित जल्दी खो देते हैं एन्टीबॉडी : अध्ययन

दिल्ली से उलट देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को  जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में 36,470 नए मामले सामने आए हैं. यह 18 जुलाई के बाद सबसे कम नए मामले हैं. बता दें कि 18 जुलाई को 34,884 नए मामले सामने आए थे. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 79,46,429 पहुंच चुकी है. वहीं बात करें मृतकों की, तो पिछले 24 घंटों में कोविड-19 की वजह से 488 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 1,19,502 हो चुकी है.

क्या अगले साल तक मिल पाएगी कोरोना की असरदार वैक्सीन?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com