दिल्ली में कोरोना के 7 माह में सबसे कम मामले मिले, संक्रमण दर एक फीसदी से कम

दिल्ली में सक्रिय मरीजों की  20 मई के बाद सबसे कम संख्या है, जब राज्य में कोरोना के 5720 मरीज थे. यानी सात माह में सबसे कम मरीज उपचाराधीन हैं.

दिल्ली में कोरोना के 7 माह में सबसे कम मामले मिले, संक्रमण दर एक फीसदी से कम

Delhi Covid-19 Cases : राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98 फीसदी के करीब है

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलोंं में (Delhi Corona cases )  में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है. 26 मई के बाद एक दिन में सबसे कम नए कोरोना मामले बुधवार को दर्ज किए गए. 26 मई को दिल्ली में 412 केस सामने आए थे. जबकि पिछले 24 घंटे में 677 केस सामने आए हैं. इससे कुल मरीजों का आंकड़ा 6,24,795 तक पहुंच गया है. 

दिल्ली में कोरोना वायरस की संक्रमण दर एक फीसदी (0.8 फीसदी) से कम हो गई है, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीज भी 0.93 फीसदी रह गए हैं और यह भी अब तक सबसे कम स्तर का रिकॉर्ड है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की 20 मई के बाद सबसे कम संख्या रह गई है, तब राज्य में कोरोना के 5720 मरीज थे. यानी सात माह में सबसे कम मरीज उपचाराधीन हैं. दिल्ली में अभी सक्रिय मरीज यानी कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5838 रह गई हैं. इनमें से भी करीब 50 फीसदी यानी 2788 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

इस लिहाज से दिल्ली में रिकवरी दर पहली बार 97.38 फीसदी यानी करीब 98 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है. जो अब तक सबसे ज्यादा है.राज्य में 24 घंटे के दौरान 21 मरीजों की मौत होने से कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा हुआ 10,523 पहुंच गया है. राजधानी में 24 घंटे में 940 मरीज ठीक हुए  और कुल तादाद 6,08,434 हो गई है.  राजधानी में 24 घंटे में 84,680 टेस्ट हुए. इससे टेस्ट का कुल आंकड़ा 85,78,080 तक पहुंच गया है.  दिल्ली में कोरोना का डेथ रेट 1.68 फीसदी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com