दिल्ली हिंसा: दंगे के दौरान युवक की हत्या के मामले में एसआईटी ने चार्जशीट दायर की

Delhi Riots: राहुल सोलंकी की हत्या 24 फरवरी को शिव विहार तिराहे पर हिंसा के दौरान हुई थी

दिल्ली हिंसा:  दंगे के दौरान युवक की हत्या के मामले में एसआईटी ने चार्जशीट दायर की

दिल्ली में हुए दंगे में राहुल सोलंकी की हत्या कर दी गई थी (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

Delhi violence: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान राहुल सोलंकी की हत्या के मामले में चार्जशीट दायर कर दी है. राहुल सोलंकी बहुत ही महत्वाकांक्षी था. उसने दिल्ली सरकार के एक इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा किया था. वह एमसीडी में कॉन्ट्रैक्ट पर काम भी कर रहा था.

पुलिस के मुताबिक राहुल सोलंकी की हत्या 24 फरवरी को शिव विहार तिराहे पर हिंसा के दौरान हुई थी. उस वक्त राहुल घर से एक दुकान की तरफ जा रहा था. हिंसा पर आमादा भीड़ ने घरों, दुकानों में आग लगा रही थी. इसी बीच राहुल को किसी ने गोली मार दी थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मामले में जाँच के बाद राहुल की हत्या के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें मुख्य आरोपी सलमान है. उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुई है. इस मामले में और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश जारी है.