नोटबंदी और जीएसटी लाकर पीएम मोदी ने विपक्ष का काम किया आसान : उमर

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए अन्य दलों को अपनी रणनीति बदलनी चाहिए.

नोटबंदी और जीएसटी लाकर पीएम मोदी ने विपक्ष का काम किया आसान : उमर

उमर अब्दुल्ला की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों ने विपक्ष का काम आसान बना दिया है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी को सही से लागू करने में मोदी सरकार पूरी तरह से विफल रही है.और इसका फायदा ही विपक्ष उठाने की तैयारी में है. उमर अब्दुल्ली ने कांग्रेस और अन्य दलों का आह्वान किया और कहा कि अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए वह अपनी रणनीति में बदलाव कर लें.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली मेट्रो को लेकर कही यह बड़ी बात

साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि नोटबंदी करके और बाद में जीएसटी को सही तरीके से लागू न करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने बड़ी गलती की है. आने वाले चुनाव में यह निश्चित ही भाजपा के पक्ष में नहीं जाने वाला. मुझे लगता है कि हमें अपनी रणनीति में थोड़ा - बहुत बदलाव करना होगा , फिर हम भाजपा और राजग का मुकाबला आगामी लोकसभा चुनाव मे अच्छे से कर पाएंगे. (इनपुट भाषा से) 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com