असम में उल्फा के बहिष्कार के बावजूद गणतंत्र दिवस का जश्न

पहला बम विस्फोट जगुन में हुआ, जबकि दूसरा तिनसुकिया जिले के लेडो में हुआ. 

असम में उल्फा के बहिष्कार के बावजूद गणतंत्र दिवस का जश्न

उल्फा के हमले में घायल सुरक्षा बल का जवान (फाइल फोटो)

गुवाहाटी:

असम में गणतंत्र दिवस के उल्फा के बहिष्कार और दो कम तीव्रता के विस्फोटों के बावजूद राज्य में शुक्रवार को 69वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हालांकि, विस्फोट में किसी तरह के जान एवं माल की हानि की खबर नहीं है. 

पहला बम विस्फोट जगुन में हुआ, जबकि दूसरा तिनसुकिया जिले के लेडो में हुआ. 

उल्फा ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार करने का आह्वान किया था. 

असम के राज्यपाल जगदीश मुखी खानापारा के वेटरिनरी कॉलेज के मैदान में तिरंगा फहराया. ध्वजारोहण के मौके पर भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टरने फूलों की पंखुड़ियां बरसाई. 

इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद थे. 

असम के अन्य मंत्रियों और जन प्रतिनिधियों ने भी राज्य के विभिन्न जिलों और हिस्सों में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com