महाराष्‍ट्र में जारी खींचतान के बीच नागपुर में संघ प्रमुख से मिले देवेंद्र फडणवीस

24 अक्‍टूबर को आए महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही 50-50 फॉर्मूले को लेकर बीजेपी और शिवसेना में खींचतान जारी है और इसी वजह से अभी तक राज्‍य में नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है.

महाराष्‍ट्र में जारी खींचतान के बीच नागपुर में संघ प्रमुख से मिले देवेंद्र फडणवीस

मुंबई:

महाराष्‍ट्र में सरकार गठन की डेडलाइन खत्‍म होने में जहां केवल 72 घंटे ही शेष बचे हैं, मुख्‍यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. बीजेपी की दूसरी टीम आज रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात कर सकती है.

24 अक्‍टूबर को आए महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही 50-50 फॉर्मूले को लेकर बीजेपी और शिवसेना में खींचतान जारी है और इसी वजह से अभी तक राज्‍य में नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है.

इससे पहले मंगलवार को ही बीजेपी ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने पर जोर देते हुए बातचीत के लिए 24 घंटे दरवाजे खुले होने का दावा किया. अब गेंद शिवसेना के पाले में है. कोर कमिटी की ढाई घंटे लंबी मीटिंग के बाद बाहर निकलकर बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि सरकार गठबंधन की बनेगी और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बनेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीजेपी की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिलने से नाराज शिवसेना ने दावा किया था कि मुख्‍यमंत्री उनकी पार्टी से ही होगा.