
लातूर पुलिस ने इस घटना के संबंध में 26 लोगों को हिरासत में लिया है
शिवसेना की युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने बताया कि लातूर के मराठवाड़ा क्षेत्र में आरटीआई (सूचना का अधिकार) कार्यकर्ता के मुंह पर कालिख पोतने वाले शिवसेना कार्यकर्ताओं को पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है।
यह भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में कुछ क्षेत्रों फिर निकाय चुनाव कराने का दिया आदेश, आरक्षण के नियमों पर...
"कोई सच्चाई नहीं": महिलाओं को निर्वस्त्र होकर पुलिसकर्मियों के सामने नाचने को मजबूर करने के आरोपों पर बोली महाराष्ट्र सरकार
'दीदी vs ऑल': पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगी शिवसेना, ममता बनर्जी को देगी समर्थन
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने ट्वीट किया, 'लातूर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुना। पार्टी ऐसे शर्मनाक कृत्य की दृढ़ता से निंदा करती है। जो भी इसमें शामिल थे उन्हें पार्टी से हटा दिया गया है।'
हाल में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन समारोह के आयोजक 'ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन' के अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी पर कालिख पोतने की हाई प्रोफाइल आपराधिक घटना के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार लातूर में आरटीआई कार्यकर्ता मल्लिकार्जुन भायकट्टी पर हमला किया और उनके चेहरे पर कालिख पोत दी।
स्थानीय शिक्षण संस्थान परिसर के निर्माण कार्य में कथित अनियमितताओं का खुलासा करने की धमकी देने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुरी तरह से पीटा और उनके चेहरे पर स्याही पोत दी। भायकट्टी ने आरटीआई से मिले जवाब के जरिये यह खुलासा किया था कि लातूर-नांदेड़ मार्ग पर चार मंजिली इमारत और लड़कों के छात्रावास के निर्माण में करीब 14,000 स्क्वायर फुट अवैध निर्माण किया गया।
लातूर में शिवसेना कार्यकर्ता अभय सालुंखे ने भायकट्टी को एक 'ब्लैकमेल करने वाला' बताया और हमले को उचित ठहराया। घायल कार्यकर्ता को लातूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच, लातूर पुलिस ने घटना के संबंध में 26 लोगों को हिरासत में लिया है।