अमित शाह के हैदराबाद दौरे से पहले बोले तेलंगाना के CM, विभाजनकारी ताकतें तबाही मचाने में जुटीं 

मुख्यमंत्री की "विभाजकारी ताकतों" वाली टिप्पणी ऐसे समय आई है जब कुछ देर बाद गृह मंत्री अमित शाह चुनाव संबंधी कार्यक्रमों के लिए हैदराबाद पहुंचने वाले हैं. 

अमित शाह के हैदराबाद दौरे से पहले बोले तेलंगाना के CM, विभाजनकारी ताकतें तबाही मचाने में जुटीं 

तेलगांना के मुख्यमंत्री ने अमित शाह के हैदराबाद दौरे से पहले विभाजनकारी ताकतों पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

हैदराबाद :

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव को लेकर जुबानी जंग का दौर तेज होता जा रहा है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने चुनाव से पहले हैदराबाद के लोगों से "शहर को विभाजनकारी ताकतों" से बचाने की अपील की गई है. उनकी यह अपील बीजेपी की तरफ संकेत कर रही है. बीजेपी ने हैदराबाद निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं के चुनावी कार्यक्रम रखे गए हैं. 

मुख्यमंत्री की "विभाजकारी ताकतों" वाली टिप्पणी ऐसे समय आई है जब कुछ देर बाद गृह मंत्री अमित शाह चुनाव संबंधी कार्यक्रमों के लिए हैदराबाद पहुंचने वाले हैं. 

मुख्यमंत्री राव ने कहा, "... कुछ विभाजनकारी ताकतें हैदराबाद में घुसने और तबाही मचाने की कोशिश कर रही हैं... क्या हम इसकी अनुमति देने जा रहे हैं? क्या हम अपनी शांति खोने जा रहे हैं?" उन्होंने शहर के बुद्धिजीवियों और पेशेवर लोगों से आगे आने, मतदान करने और लोगों को शिक्षित करने की अपील करते हुए कहा, "यह हैदराबाद को बचाने के लिए है. हमारे इतिहास को बचाने के लिए हैं. हैदराबाद की शांति को बचाने के लिए है."

राव ने हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का प्रचार करते हुए यह बात कही. ग्रेटर हैदराबाद नगर निकाय चुनाव (GHMC) में मतदान 1 दिसंबर को होना है. 

VIDEO : ''हैदराबाद का भी बदलेंगे नाम?'' रोड शो कर रहे CM योगी ने दिया जवाब - 'BJP आई तो नाम हो जाएगा...'

हाल ही में तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार ने AIMIM व अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था, "आप घुसपैठियों के अवैध वोटों से ये चुनाव जीतना चाहते हैं. ये देश के खिलाफ है. एक बार हम (BJP) मेयर का चुनाव जीत जाएं तो सबको (घुसपैठियों) बाहर करेंगे."  

वीडियो: हैदराबाद में आज रोड शो करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com