सरस्वती पूजा को वेलेंटाइन डे न मानें, बंगाल में ''बजरंग दल'' के पोस्टर पर चेतावनी

बजरंग दल के पोस्टर में चेतावनी दी गई है कि घूमते पाए जाने वाले प्रेमी जोड़ों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

सरस्वती पूजा को वेलेंटाइन डे न मानें, बंगाल में ''बजरंग दल'' के पोस्टर पर चेतावनी

प्रतीकात्मक फोटो.

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पाए गए एक पोस्टर को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिसमें लोगों को चेतावनी दी गई है कि सरस्वती पूजा के शुभ अवसर को वैलेंटाइन डे मानने की गलती न करें और इस दिन घूमते पाए जाने वाले प्रेमी जोड़ों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लंबे समय से, राज्य भर में शिक्षण संस्थानों में देवी सरस्वती पूजा करने के बाद छात्र-छात्राएं इस दिन एक साथ समय बिताते हुए देखे जाते हैं.

मंगलवार को उत्तरपारा शहर में हुगली नदी के पास एक दीवार पर चिपकाए गए पोस्टर को कथित तौर पर बजरंग दल द्वारा जारी किया गया था, लेकिन संगठन के एक नेता ने कहा कि संगठन इसमें शामिल नहीं है. बजरंग दल ‘वेलेंटाइन डे' के जश्न के खिलाफ रहता है, क्योंकि उसका मानना है कि यह एक पश्चिमी अवधारणा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बंगाली में लिखे पोस्टर में यह भी कहा गया है कि जब हमारी सरकार आएगी, तो हमारी संस्कृति को ऐसे कृत्यों से बचाने के लिए कानून बनाएगी. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इसे दकियानुसी बताया, जबकि भाजपा ने कहा कि किसी को भी इसको लेकर धमकी नहीं देनी चाहिए.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)