यशवंत सिन्हा का फिर से हमला: पीएम मोदी को माफ मत करना, 2019 के चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंको

सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, मैं किसी निजी फायदे के लिए राजनीति में नहीं आया, मैं देश के लोगों को अपनी पार्टी से ज्यादा प्यार करता हूं

यशवंत सिन्हा का फिर से हमला: पीएम मोदी को माफ मत करना, 2019 के चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंको

यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात में पीएम मोदी और एनडीए सरकार को निशाना बनाया.

खास बातें

  • शत्रुघ्न ने कहा- यदि बीजेपी मुझे बर्खास्त कर दे तो शिकायत नहीं करूंगा
  • यशवंत सिन्हा ने कहा- यह सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम रही
  • जूनागढ़ जिले के वनथाली में किसानों की सभा को संबोधित किया
अहमदाबाद:

बीजेपी से नाराज नेता यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी पर लगातार हमले कर रहे हैं. गुजरात में बुधवार को इन दोनों नेताओं ने बीजेपी को कोसा और पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफ नहीं करना चाहिए और 2019 के लोकसभा चुनावों में उनकी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए.

यशवंत सिन्हा ने अहमदाबाद से 300 किलोमीटर दूर जूनागढ़ जिले के वनथाली में किसानों की सभा को संबोधित किया. सिन्हा ने कहा, ‘‘यह सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम रही है. हर कोई परेशान है, चाहे वह किसान हो, युवा हों, महिलाएं हों या दलित हों. केवल नए नारे दिए जा रहे हैं. एक मात्र समाधान अगले (लोकसभा) चुनावों में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है.''

उन्होंने कहा कि ‘‘मैं माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि मैं 2014 के आम चुनावों से पहले उस समय भाजपा का हिस्सा था, जब दावे किए जा रहे थे. लेकिन मैं नहीं चाहता कि आप अगले चुनावों में उन्हें (मोदी) माफ करें.''

यह भी पढ़ें : यशवंत सिन्हा का फिर मोदी सरकार पर हमला: CBI ड्रामा के पीछे राफेल की जांच से बचने का सरकार का प्रयास

भाजपा से नाराज चल रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी सभा में मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी निजी फायदे के लिए राजनीति में नहीं आया. यदि मेरी पार्टी कल मुझे बर्खास्त कर देती है तो मैं शिकायत नहीं करूंगा. मैं देश को लोगों को अपनी पार्टी से ज्यादा प्यार करता हूं.''

VIDEO : प्रधानमंत्री मोदी को क्यों निशाना बना रहे यशवंत सिन्हा?

(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com