AAP की अंतर्कलह पर केजरीवाल ने कहा, चिंता ना करें, पार्टी में सब ठीक-ठाक है

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में मची जबर्दस्त आंतरिक कलह और उनके नेतृत्व को चुनौती देने वाले असंतुष्टों के खिलाफ कार्रवाई के बाद सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी में सबकुछ 'ठीक-ठाक' है।

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले जाने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए केजरीवाल ने पार्टी में उथल-पुथल के सवाल पर कहा, 'पार्टी ठीक-ठाक है।'

पार्टी ने भूषण को राष्ट्रीय अनुशासन समिति के प्रमुख पद से भी बर्खास्त कर दिया है और उनकी जगह तीन सदस्यीय पैनल बनाऐ है। यह सदस्य आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के वफादार माने जाते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आप ने पार्टी नेतृत्व की आलोचना किए जाने पर रविवार अपने आंतरिक लोकपाल एडमिरल रामदास को भी हटा दिया था। उनकी जगह तीन सदस्यीय लोकपाल पैनल लाया गया है जिसमें दो पूर्व आईपीएस अधिकारी और एक शिक्षाविद शामिल हैं।