महाराष्ट्र को पांच साल में सूखा मुक्त बनाने का सपना : आमिर खान

महाराष्ट्र को पांच साल में सूखा मुक्त बनाने का सपना : आमिर खान

आमिर खान का फाइल फोटो

खास बातें

  • एक प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर यह बात कही
  • उनके टीवी शो 'सत्यमेव जयते' की टीम ने 'पानी फाउंडेशन' बनाया
  • इस मुद्दे पर राज्‍य सरकार के साथ मिलकर कर रहे काम
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में पांच साल के भीतर पानी की कमी की समस्या को सुलझाना उनका सपना है. आमिर 'सत्यमेव जयते वाटर कप अवार्ड 2016' में बोल रहे थे. इस प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों द्वारा जल संचयन के प्रयासों का आकलन किया जाता है.

आमिर और उनकी पत्नी किरण राव तथा टीवी शो 'सत्यमेव जयते' की टीम ने 'पानी फाउंडेशन' बनाया है जो राज्य सरकार के साथ मिलकर पानी की कमी दूर करने का प्रयास करते हैं.

प्रथम पुरस्कार, 50 लाख रुपये, कोरेगांव तहसील के वेलु गांव को दिया गया. जबकि 30 लाख रुपये का दूसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से अम्बेजोगई तहसील के खापरटोने गांव और कोरेगांव तहसील के जयगांव को दिया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com