यह ख़बर 08 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पाकिस्तान में ड्रोन हमला, सात की मौत

खास बातें

  • पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में हुए दो ड्रोन हमलों में कम से कम सात संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं।
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में हुए दो ड्रोन हमलों में कम से कम सात संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं।

'जियो न्यूज' ने मंगलवार को अपनी रपट में बताया कि एक ड्रोन विमान ने सोमवार देर रात उत्तरी वजीरिस्तान के हैदर खेल क्षेत्र में एक घर पर तीन मिसाइलें दागी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

इसके अलावा नजदीक के खासो खेल क्षेत्र में भी कई मिसाइलें दागी गईं, जिसके परिणामस्वरूप तीन अन्य लोगों की मौत हो गई।

ज्ञात हो कि रविवार को दक्षिणी वजीरिस्तान में हुए ड्रोन हमले में मारे गए 16 लोगों में पाकिस्तान का तालिबान नेता वली मोहम्मद उर्फ तूफान महसूद भी शामिल था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वली मोहम्मद पाकिस्तानी तालिबान प्रमुख हकीमुल्लाह महसूद का चचेरा भाई था। बीते सप्ताह तालिबान कमांडर मुल्ला नजीर भी इसी तरह मारा गया था।