मुंबई में इस बार फीकी रही दही हांडी की चमक

मुंबई में इस बार फीकी रही दही हांडी की चमक

मुंबई में दही हांडी के दौरान मटकी फोड़ने की तैयारी करते गोविंदा

मुंबई:

मुंबई में इस बार दही हांडी की चमक थोड़ी फीकी रही, कुछ आयोजकों ने सूखे का हवाला दिया तो कुछ हाईकोर्ट की फटकार की बात कहते रहे। कई जगहों पर प्रतीकात्मक दही हांडी फोड़ी गई।

आयोजकों ने सुरक्षा के दावे तो किए लेकिन मटकी फोड़ने के दौरान कई गोविंदा घायल हुए जबकि भिवंडी में एक शख्स की मौत हो गई।

आपदा प्रबंधन यूनिट की तरफ से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक मटकी फोड़ने के दौरान कुल 106 गोविंदा घायल हुए जिसमें 94 को प्राथमिक उपचार देकर छोड़ दिया गया जबकि 12 को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करना पड़ा। वहीं भिंवडी के दीघाशी गांव में मटकी लगाने के लिए रस्सी बांधने के दौरान खंभा गिरने से 29 साल के गणेश पाटिल की मौत हो गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शहर में लगभग 4000 छोटी बड़ी मटकियों को फोड़ने 437 टोलियों में गोविंदा निकले थे, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट के फरमान दे रखा था कि दही हांडी 20 फीट से अधिक ऊंची नहीं होगी और 12 साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी ही मटकी फोड़ने उतरेंगे। हालांकि किसानों के नाम पर सादगी का दावा करने वाले आयोजकों के मंच से कई फिल्मों का प्रमोशन भी हुआ।