दुष्यंत चौटाला ने केन्द्र को लिखा पत्र: जलवायु परिवर्तन को स्कूल पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाये

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर स्कूली पाठ्यक्रम में जलवायु परिवर्तन पर कक्षाएं शुरू करने का आग्रह किया है.

दुष्यंत चौटाला ने केन्द्र को लिखा पत्र: जलवायु परिवर्तन को स्कूल पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाये

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (फाइल फोटो)

चंडीगढ़:

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर स्कूली पाठ्यक्रम में जलवायु परिवर्तन पर कक्षाएं शुरू करने का आग्रह किया है.

हरियाणा: CM मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रीपरिषद का किया विस्तार, 10 विधायकों ने ली शपथ

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक' को लिखे एक पत्र में चौटाला ने कहा कि जलवायु परिवर्तन भारत सहित विकासशील देशों के सामने प्रमुख चुनौतियों में से एक बन गया है जिससे हर नागरिक के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि इसलिए, पूरे देश में जलवायु परिवर्तन पर कक्षाएं शुरू की जानी चाहिए.

हरियाणा में JJP के साथ पोर्टफोलियो-शेयरिंग फार्मूले से BJP के वरिष्ठ नेता अनिल विज नाखुश

उन्होंने कहा कि इटली हाल ही में स्कूलों में जलवायु परिवर्तन पर कक्षाएं अनिवार्य करने वाला पहला देश बना है. चौटाला ने एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति को लेकर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह वह समय है जब इस समस्या के स्थायी समाधान खोजने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: भाजपा-जेजेपी की गठबंधन सरकार में शामिल हुए कई चेहरे



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)