दिल्ली में आज फिर आ सकती है आंधी, बादल देंगे गर्मी से राहत

राजधानी दिल्ली में प्रचंड गर्मी का दौर जारी, मौसम विभाग ने गुरुवार को रात में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया

दिल्ली में आज फिर आ सकती है आंधी, बादल देंगे गर्मी से राहत

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
  • न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
  • शहर में आर्द्रता का स्तर 62 और 35 प्रतिशत के बीच रहा
नई दिल्ली:

दिल्ली में आज बादल छाए रहने की संभावना है जिससे राजधानी वासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. लेकिन रात में एक फिर आंधी चलने की आशंका है जो कि अपने साथ धूल के गुबार लाएगी.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यहां का न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री अधिक है. आर्द्रता का स्तर 62 और 35 प्रतिशत के बीच रहा.

VIDEO : दिल्ली में आई तेज आंधी

मौसम विभाग ने आसमान बादल छाए रहने की संभावना के साथ ही गुरुवार को रात में धूल भरी आंधी चलने का पूर्वानुमान लगाया है.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com