यह ख़बर 03 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

जम्मू-कश्मीर भूकंप : 100 इमारतें क्षतिग्रस्त, दो लोग घायल

खास बातें

  • जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और डोडा जिले में भूकंप का हल्का झटका आने पर 100 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई और दो लोग घायल हो गए।
किश्तवाड़/डोडा:

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और डोडा जिले में भूकंप का हल्का झटका आने पर 100 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई और दो लोग घायल हो गए।

भूकंप की तीव्रत रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई। तड़के करीब तीन बजकर आठ मिनट पर जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ और डोडा जिले में भूकंप का झटका महसूस किया गया। मौसम विभाग अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का झटका नौ सेकंड तक महसूस किया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारियों ने बताया कि सरकारी भवन सहित 100 से अधिक इमारतों में दरार पड़ गई। किश्तवाड़ जिले में सशस्त्र सीमा बल के एक जवान सहित दो लोग घायल हो गए।