आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के लिए महबूबा को चुनाव आयोग का कारण बताओ नोटिस

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के लिए महबूबा को चुनाव आयोग का कारण बताओ नोटिस

जम्‍मू कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अनंतनाग विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शांतमनु ने पीटीआई को बताया कि नोटिस इस आपत्ति के बाद जारी किया गया कि वह एक जून को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिस कार में आयी थीं उस पर देश के साथ ही राज्य का ध्वज लगा हुआ था जिसकी इजाजत नहीं है।

उन्होंने कहा कि महबूबा को नोटिस दो जून को जारी किया गया।

शांतमनु ने कहा कि दूसरी आपत्ति यह थी कि वह सरकारी कार का इस्तेमाल कर रहीं थीं। लेकिन इसे खारिज कर दिया गया क्योंकि वह जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त हैं और वह एक सरकारी वाहन का इस्तेमाल करने के लिए अधिकृत हैं।

महबूबा अनंतनाग उपचुनाव लड़ रही हैं जो 22 जून को होने हैं। उनके पिता एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के चलते उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com