एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कंसर्ट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कश्मीर के मंडल आयुक्त बसीर अहमद खान ने गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी.
गौरतलब है कि देश-दुनिया में जम्मू-कश्मीर की नकारात्मक छवि राज्य सरकार को खलने लगी है. आतंकवाद के कारण बनी नकारात्मक छवि से 'धरती की जन्नत' कहे जाने वाले कश्मीर में पर्यटक नहीं आ रहे हैं. अब सरकार राज्य की छवि बदलकर इसकी मेहमाननवाज कश्मीर के रूप में पुरानी पहचान को फिर से कायम करना चाहती है. हाल ही में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि उनकी सरकार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक गहन प्रचार अभियान चलाएगी.
(इनपुट एजेंसियों से भी)