जूम डेवलपर्स के मालिक विजय चौधरी गिरफ्तार, 966 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

जूम डेवलपर्स के मालिक विजय चौधरी गिरफ्तार, 966 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

जूम डेवलपर्स के मालिक विजय चौधरी पर 966 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप.

खास बातें

  • जूम डेवलपर्स के मालिक विजय चौधरी गिरफ्तार
  • प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने किया गिरफ्तार
  • विजय चौधरी पर 966 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जूम डेवलपर्स के मालिक विजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. विजय चौधरी पर बैंकों से 966 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है. आरोप है कि ये धोखाधड़ी पांच बैंकों के जरिए की गई. बैंकों से तो 966 करोड़ की हेराफेरी का आरोप है, जबकि कुल घोटाला 2650 करोड़ रुपये का है. आरोप है कि कुल 25 बैंको से 2650 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया. विजय चौधरी ने घोटाले की रकम को मनी लांड्रिग करने के लिए विदेशो में 40 से ज्यादा कंपनियां खोली हुई थी. 

40 कंपनियों में से-:

15 कंपनियां यूएस में
03 कंपनियां यूके में
03 कंपनियां स्विटजरलैंड में
07 कंपनियां सिंगापुर में
02 कंपनियां चीन में
02 कंपनियां जिबांबे में
09 कंपनियां यूएई में

मालूम हो कि जूम डेवलपर्स इंदौर बेस्ड कंपनी है. इसके मालिक के खिलाफ सीबीआई और ईडी ने कई केस दर्ज किए हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com