ED ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को फिर तलब किया, 6 जून को पेश होने को कहा

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने शाह से यहां छह जून को मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है.

ED ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को फिर तलब किया, 6 जून को पेश होने को कहा

शब्‍बीर शाह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आतंकवाद के कथित वित्तपोषण के लिए एक दशक से ज्यादा समय पहले दर्ज किए गए धनशोधन के मामले में कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को फिर तलब किया है. अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने शाह से यहां छह जून को मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है.

ईडी ने शाह को गत 25 मई को भी ऐसा ही एक समन भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए. उन्होंने बताया कि शाह को अब दोबारा समन भेजा गया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने अगस्त, 2005 के मामले में पिछले कुछ सालों में शाह को कई बार तलब किया है. दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने मामले में कथित हवाला कारोबारी असलम वानी (35)  को गिरफ्तार किया है जिसने शाह को 2.25 करोड़ रुपये पहुंचाने का दावा किया था.

शाह ईडी के सामने एक बार भी पेश नहीं हुए हैं. उन्होंने पूर्व में कहा था कि उनके खिलाफ ईडी का मामला ''राजनीतिक रूप से प्रेरित'' है. ईडी ने शाह और वानी के खिलाफ धनशोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है. सूत्रों ने कहा कि ईडी इस मामले में आतंकवाद के कथित वित्तपोषण के ''आपराधिक आय'' की जांच करना चाहता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com