यह ख़बर 08 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

जाह्नवी की वापसी के बाद जगी आस, अब डेढ़ साल के अभिनव की तलाश

नोएडा से लापता हुआ बच्चा अभिनव

नोएडा:

जाह्नवी को लेकर सोशल साइट्स पर चली मुहिम की कामयाबी ने दूसरे लोगों को अन्य गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए प्रेरित किया है। डेढ़ साल के अभिनव की तलाश जारी है। 26 सितंबर को उसे नोएडा के सेक्टर 58 में उसके घर के बाहर से अगवा कर लिया गया। उस वक्त वह घर के बाहर खेल रहा था।

अभिनव के मां-बाप की मानें, तो उन्हें बेटे की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराने के लिए नेताओं से फोन कराना पड़ा। अब तक परिवार को फिरौती की कोई कॉल नहीं मिली है। गौतमबुद्ध नगर में बच्चों के संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि नौ महीने में करीब 94 बच्चे गायब हुए, जिसमें 50 का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

निठारी कांठ के बाद भी बच्चों के गायब होने के मामलों को लेकर पुलिस ने कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई है। अब अभिनव के मामले के बाद एक बार फिर पुलिस जागी है। इंडिया गेट से गायब हुई जाह्नवी के मिलने की खबर ने अभिनव के मां-बाप के लिए एक आस जगाई है। आईटी प्रोफेशनल अभिनव के पिता भी सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com