Eid Al Adha 2020 Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद

आज (शनिवार) दुनियाभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है. राजनीति व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां देशवासियों को मुबारकबाद दे रही हैं.

Eid Al Adha 2020 Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद

आज ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है.

आज (शनिवार) दुनियाभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है. राजनीति व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां देशवासियों को मुबारकबाद दे रही हैं. जगह-जगह लोग मस्जिदों में नमाज अदा करते दिख रहे हैं. ईद-उल-फितर के अलावा और ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Adha 2020) इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. ईद-उल-अजहा बकरीद (Bakrid) को कहते हैं. ईद-उल-अजहा के खास मौके पर जम्मू और कश्मीर में 1 और 2 अगस्त को छुट्टी रहेगी. इससे पहले ईद की छुट्टी 31 जुलाई और 1 अगस्त को प्रस्तावित की गई थी, लेकिन अब ईद-उल-अजहा का त्योहार 1 अगस्त को मनाए जाने के चलते जम्मू और कश्मीर में ईद की छुट्टी 1 और 2 अगस्त को रहेगी.

Eid Al Adha 2020 Updates:

Aug 01, 2020 18:02 (IST)
दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी की वजह से ईद-अल-अजहा की रौनक रही फीकी
दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के चलते शनिवार को ईद-अल-अजहा के त्यौहार की रौनक फीकी रही. कुर्बानी देने के लिए बकरों की बिक्री बुरी तरह से प्रभावित हुई और लोग घरों के अंदर ही रहे.
Aug 01, 2020 15:25 (IST)
Eid Al Adha 2020: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी ईद की मुबारकबाद

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, 'ईद-उल-अजहा के अवसर पर मुबारकबाद. ईद का यह त्यौहार हमें नेक नीयत और इंसानियत के साथ समाज के गरीब एवं जरूरतमंद तबके की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है. यह त्यौहार हमें सिखाता है कि देश-प्रदेश के लिए हम हमेशा त्याग और बलिदान करने के लिए तैयार रहें. सभी से अपील है कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यह त्यौहार मनाएं.'
Aug 01, 2020 15:12 (IST)
Eid Al Adha 2020: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी ईद की मुबारकबाद

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, 'सभी प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा पर्व की मुबारकबाद. यह पर्व ईश्वर के प्रति समर्पण, त्याग, प्रेम एवं भाईचारा का प्रतीक है जो समाज में एकजुटता की भावना बढ़ाता है. कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन करते हुए यह पर्व मनाएं.'
Aug 01, 2020 15:04 (IST)
Eid Al Adha 2020: तेजस्वी यादव ने दी ईद की मुबारकबाद

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'बक़रीद क़ुर्बानी और त्याग का प्रतीक है. इस कोरोना महामारी में सभी लोगों ने बहुत सारी कुर्बानियाँ दी हैं. बढ़ती महामारी का ख़्याल करते हुए अपने घरों में सादगी और अपनी हिफ़ाज़त करते हुए ईद मनायें. आपको सेहत, तरक़्क़ी और अमन-चैन की कामना के साथ #EidAlAdha की मुबारकबाद!'
Aug 01, 2020 13:26 (IST)
Eid Al Adha 2020: असम में ईद की नमाज अदा करने के लिए तीन से पांच लोगों को एकत्र होने की अनुमति दी गई

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर असम सरकार ने विभिन्न जिलों की मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करने के लिए तीन से पांच लोगों को एकत्र होने की अनुमति दी गई है. कामरूप (महानगर) जिले के प्रशासन ने अपने आदेश में ईद की नमाज अदा करने के लिए पांच लोगों के एकत्र होने की अनुमति दी है.
Aug 01, 2020 12:47 (IST)
Eid Al Adha 2020: ईद के मौके सड़कें सुनसान

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन की वजह से ईद के मौके सड़कें सुनसान नजर आईं. भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने इसपर कहा, 'प्रशासन के साथ सहयोग करने और घर पर ही ईद मनाने को लेकर मैं लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं.'
Aug 01, 2020 12:23 (IST)
Eid Al Adha 2020: ईद की डयूटी पर नहीं आए 36 पुलिसकर्मी, सस्पेंड

NDTV संवाददाता के अनुसार, नॉर्थ वेस्ट जिले की DCP विजयन्ता आर्या ने जिले के 36 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. आज सुबह ईद की डयूटी पर न आने पर पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
Aug 01, 2020 12:07 (IST)
Eid Al Adha 2020: भारत-बांग्लादेश के बीच बंटी मिठाई

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, पश्चिम बंगाल के फुलबाड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ईद के अवसर पर बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) के साथ मिठाई का आदान-प्रदान किया.
Aug 01, 2020 11:29 (IST)
Eid Al Adha 2020: गृह मंत्री अमित शाह ने ईद की मुबारकबाद दी

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और उम्मीद जताई कि यह त्योहार समाज में शांति और समृद्धि लेकर आएगा. ईद-उल-अजहा को कुर्बानी का त्योहार भी कहते हैं. पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ इसे मनाया जा रहा है. अमित शाह ने ट्वीट किया, 'ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद. कामना करता हूं कि यह दिन हमारे समाज में शांति, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए.'
Aug 01, 2020 10:39 (IST)
Eid Al Adha 2020: कांग्रेस विधायकों ने होटल में अदा की नमाज

राजस्थान में गहलोत कैंप के विधायक जैसलमेर के होटल सूर्यागढ़ में ठहरे हैं. ईद के मौके पर विधायक अमीन खान, अमीन कागजी, हकम अली, सालेह मोहम्मद, वाजिब और रफीक ने होटल में ही नमाज अदा की.
Aug 01, 2020 10:14 (IST)
Eid Al Adha 2020: छत पर अदा की नमाज

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, तमिलनाडु में 31 अगस्त तक लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसके चलते कोयंबटूर में मुस्लिमों ने छत पर ईद की नमाज अदा की.
Aug 01, 2020 10:03 (IST)
Eid Al Adha 2020: शाहनवाज हुसैन ने अपने आवास पर अदा की नमाज

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर नमाज अदा की.
Aug 01, 2020 09:36 (IST)
Eid Al Adha 2020: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, बकरीद के मौके पर दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Aug 01, 2020 09:09 (IST)
Eid Al Adha 2020: अमृतसर में नमाज अदा करते नमाजी

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, पंजाब के अमृतसर स्थित खैरुद्दीन मस्जिद में मुस्लिम वर्ग के लोगों ने ईद के मौके पर नमाज अदा की.
Aug 01, 2020 08:55 (IST)
Eid Al Adha 2020: प्रधानमंत्री मोदी ने दी ईद की मुबारकबाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है.
Aug 01, 2020 08:54 (IST)
Eid Al Adha 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी ईद की मुबारकबाद

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है. राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'ईद मुबारक. ईद-उल-जुहा का त्‍योहार आपसी भाईचारे और त्‍याग की भावना का प्रतीक है तथा लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है. आइए, इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.'
Aug 01, 2020 08:20 (IST)
Eid Al Adha 2020: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दी ईद की मुबारकबाद

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईद के मौके पर परिवार संग अपने आवास पर ही नमाज अदा की. उन्होंने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा, 'ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जिस तरह का कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है, उसकी वजह से इबादत तो हो रही है लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज्बे में कमी नहीं है.'
Aug 01, 2020 08:08 (IST)
Eid Al Adha 2020: राहुल गांधी ने दी ईद की मुबारकबाद

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'आप सभी को ईद अल-अज़हा मुबारक.'
Aug 01, 2020 08:04 (IST)
Eid Al Adha 2020: फतेहपुरी मस्जिद में अदा की गई नमाज

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, ईद के मौके पर दिल्ली स्थित फतेहपुरी मस्जिद में लोग नमाज अदा करने के लिए पहुंचे. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी करते दिखे.