अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहीम के फोन कॉल से जुड़े मामले में खड़से को क्लीन चिट मिलने की संभावना

अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहीम के फोन कॉल से जुड़े मामले में खड़से को क्लीन चिट मिलने की संभावना

एकनाथ खड़से की फाइल फोटो

मुंबई:

विभिन्न गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर पिछले सप्ताह महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले एकनाथ खड़से को राज्य पुलिस द्वारा फरार अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहीम से कॉल आने से जुड़े आरोपों में बरी किए जाने की संभावना है।

गृह विभाग के अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि कराची के लैंड लाइन (कथित तौर पर दाउद की पत्नी के नाम पर पंजीकृत) से खड़से के सेलफोन पर कथित तौर पर कॉल किए जाने के मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। अंतिम रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर आ सकती है।

अधिकारी ने कहा, 'आतंकवाद-निरोधक दस्ते (जिसने आरोपों की जांच की) को सारे कॉल डाटा रिकॉर्ड मिले हैं...अब तक इन कॉल डाटा रिकार्ड्स की जांच में कुछ भी उल्लेखनीय बात सामने नहीं आई है।' इससे पहले मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने भी कहा था कि आरोपों में कोई दम नहीं है। उल्‍लेखनीय है कि इस संबंध में सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाए थे।

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com