फडणवीस कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले एकनाथ खड़से के सुर नरम पड़े

फडणवीस कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले एकनाथ खड़से के सुर नरम पड़े

एकनाथ खड़से की फाइल तस्वीर

मुंबई:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से के तेवर अब शांत होते दिख रहे हैं। शनिवार को महाराष्ट्र कैबिनेट के 12 विभागों की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद अब तक उनके समर्थन में एक भी इस्तीफा राज्य बीजेपी प्रमुख रावसाहब दानवे के पास नहीं पहुंचा है।

खड़से के समर्थन में जलगांव नगर परिषद में इस्तीफा देनेवाले 14 बीजेपी पार्षदों के इस्तीफे भी रद्द किए जा चुके हैं। इन इस्तीफों को लेकर बीजेपी के जलगांव जिला प्रमुख उदय वाघ सोमवार को मुंबई पहुंचे। मुंबई में उन्होंने एकनाथ खड़से से मुलाकात की। मुलाकात के बाद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे वाघ ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें पार्टी के साथ जुड़े रहने को कहा गया है, क्योंकि पार्टी से बड़ा कोई नहीं है।

इस बीच खान्देश हित संग्राम दल ने बीजेपी मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर एकनाथ खड़से के साथ नाइंसाफी होने का आरोप लगाया। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर आंदोलन करनेवालों ने खड़से को जांच में पाक साफ साबित होने पर दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल करने का आग्रह भी किया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com