यह ख़बर 26 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार को प्याज खरीदने की दी अनुमति

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने प्याज खरीदने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी जिसके दाम हाल के दिनों में आसमान छू गए हैं। महंगे प्याज ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सत्तारूढ़ दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आयोग से आग्रह कर मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने के प्रयास के तहत प्याज बेचने की अनुमति मांगी थी। चुनाव आयोग ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी।

शीला ने आयोग को लिखा था कि दिल्ली सरकार नासिक से प्याज लाना चाहती है और दिल्ली में इसकी बिक्री की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा था कि सरकार प्याज पर कोई सब्सिडी नहीं देगी और इसकी आूपर्ति बढ़ाने तथा दाम घटाने में मदद के लिए नासिक से प्याज केवल लेकर आएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी नासिक में लासालगांव थोक बिक्री प्याज बाजार पहुंचे ताकि वहां से प्याज खरीदकर इसे दिल्ली में वितरित किया जा सके। लासालगांव बाजार को भारत का सबसे बड़ा प्याज बाजार माना जाता है।