दिल्ली में एयरपोर्ट पर रूसी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 344 यात्री थे सवार

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर, वियतनाम से रूस जा रहा था प्लेन, तकनीकी गड़बड़ी आने पर उतारा गया

दिल्ली में एयरपोर्ट पर रूसी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 344 यात्री थे सवार

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • विमान वियतनाम के फू कोक से रूस के शहर येकातरीनबर्ग जा रहा था
  • तकनीकी खराबी आने पर विमान को टर्मिनल 3 के एक रनवे पर पर उतारा गया
  • 8 एम्बुलेंस और कई दमकल की गाड़ियां मौके पर तैयार रखी गईं
नई दिल्ली:

नई दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज शाम को रूस के एक हवाई जहाज की फुल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस विमान में 344 यात्री सवार थे.

प्लाइट एबीजी 8722 को शाम 6 बजकर 8 मिनट पर हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर रनवे नंबर 11 पर आपात स्थिति में उतारा गया. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. विमान वियतनाम से रूस जा रहा था.

बताया गया है कि हवाई जहाज की एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. प्लेन के इंजन में टेक्निकल फाल्ट आने के बाद उसे आपात स्थिति में उतारा गया. इस लेंडिंग के दौरान 8 एम्बुलेंस और कई दमकल की गाड़ियां मौके पर तैयार रखी गई थीं.

यह विमान वियतनाम के फू कोक (Phu Quoc) से रूस के शहर येकातरीनबर्ग (Yekaterinburg) जा रहा था. घटना के बारे में विस्तृत विवारण की प्रतीक्षा की जा रही है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com